New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/20/8uswRSjljeqwg24pRagN.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज दिल्ली में मंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा, "मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे प्रधानमंत्री मोदी के विजन को लागू करने वाली पार्टी का हिस्सा बनने का मौका दिया। अब दिल्ली को साफ पानी, साफ हवा मिलेगी। हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि अरविंद केजरीवाल अपना ज्यादातर समय जेल में बिताएं।"
#WATCH | Delhi: BJP leader Manjinder Singh Sirsa, who will take oath as Delhi Minister today says, "I am grateful to the top leadership of the party for giving me the opportunity to be part of the team that will implement PM Modi's vision... Delhi will get clean water, clean… pic.twitter.com/ZOnYGygtnW
— ANI (@ANI) February 20, 2025