J&K By-इलेक्शन : BJP उम्मीदवार की धमाकेदार जीत, PDP उम्मीदवार ने भी मारी बाजी

भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने कहा कि उन्हें लगातार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 2024 से भी ज्यादा 2025 में हर घर और हर परिवार ने बढ़-चढ़कर उनका साथ दिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
BJP candidate Devyani Rana and PDP candidate Aga Syed Muntazir won the by-elections

BJP candidate Devyani Rana and PDP candidate Aga Syed Muntazir won the by-elections

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : नगरोटा उपचुनाव में भाजपा की देवयानी राणा ने जीत दर्ज की है। देवयानी को 42 हजार से अधिक वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह रहे। जम्मू के नगरोटा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने कहा कि उन्हें लगातार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 2024 से भी ज्यादा 2025 में हर घर और हर परिवार ने बढ़-चढ़कर उनका साथ दिया है। वही, जम्मू-कश्मीर के बडगाम उपचुनाव में पीडीपी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर ने 4,478 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।