रेल यात्रियों को बड़ा झटका! आज से महंगा हुआ ट्रेन का सफर

अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। जुलाई की शुरुआत के साथ ही रेलवे में बड़ा बदलाव हुआ है। आज यानी 1 जुलाई 2025 से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Train Ticket hike

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। जुलाई की शुरुआत के साथ ही रेलवे में बड़ा बदलाव हुआ है। आज यानी 1 जुलाई 2025 से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है। इसका असर सीधे-सीधे लंबी दूरी पर यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा, खासकर दिल्ली-पटना जैसे रूट पर सफर करने वालों को अब पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। 

रेलवे सूत्र के मुताबिक, एसी कोच में 2 पैसा प्रति किलोमीटर और नॉन एसी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। यानी सफर जितना लंबा होगा, जेब पर उतना ही ज्यादा असर पड़ेगा। हालांकि, लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।