एपल वॉच में आया बड़ा फीचर

एप्पल वॉच के लोकप्रिय Activity Rings के 10 साल पूरे होने पर कंपनी ने एक खास ग्लोबल फिटनेस चैलेंज लॉन्च किया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Big feature came in Apple Watch

Big feature came in Apple Watch

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एप्पल वॉच के लोकप्रिय Activity Rings के 10 साल पूरे होने पर कंपनी ने एक खास ग्लोबल फिटनेस चैलेंज लॉन्च किया है। इस मौके पर जो यूजर्स 24 अप्रैल के दिन अपनी सभी तीन रिंग्स Move, Exercise और Stand पूरी तरह क्लोज करेंगे, उन्हें एक लिमिटेड-एडिशन "Global Close Your Rings Day" अवॉर्ड मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को 10 एनिमेटेड स्टिकर्स और एक विशेष डिजिटल बैज भी मैसेज एप में इनाम स्वरूप मिलेगा।