/anm-hindi/media/media_files/2025/04/10/eEPszvTM6QF0q8b8xfZu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पूर्व NIA DG योगेश चंद्र मोदी ने कहा, 'यह देश, विदेश मंत्रालय और NIA के लिए बड़ी उपलब्धि है। जानकारी के मुताबिक, तहव्वुर राणा के मामले में भारत और अमेरिका की राजनीतिक इच्छाशक्ति थी, जिसके कारण प्रक्रिया आगे बढ़ सकी। NIA ने अमेरिका की अदालतों में पुख्ता सबूत पेश किए और हमारी टीम कई बार अमेरिका गई है। केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस और NIA यह सुनिश्चित करेगी कि तहव्वुर राणा से उचित पूछताछ हो और सबूत जुटाए जाएं ताकि मामले को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जा सके।'
#WATCH | Outside visuals from the National Investigation Agency headquarters in Delhi
— ANI (@ANI) April 10, 2025
Today, 26/11 Mumbai attack accused Tahawwur Rana will arrive in India after being extradited from the US. pic.twitter.com/81tvvrZkFE