New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/09/bharat-bandh-2025-07-09-11-23-19.jpg)
Bharat Bandh
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूरे देश में आज ट्रेड यूनियनों का 'भारत बंद' जारी है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में कई ट्रेड यूनियनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है तो वहीं केरल और तमिलनाडु में भी ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन इस बंद में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कुल 25 करोड़ कर्मचारी इस बंद में भाग ले रहे हैं। यूनियनों का कहना है कि सरकार की नीतियां कंपनियों को फायदा पहुंचा रही हैं और मजदूरों के खिलाफ हैं।
#WATCH | Kozhikode, Kerala | Effects of 'Bharat Bandh' called by a joint forum of 10 central trade unions, alleging the central govt of pushing "pro-corporate" policies. pic.twitter.com/AesjtEoO9O
— ANI (@ANI) July 9, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)