/anm-hindi/media/media_files/2025/10/23/bhai-dooj-2025-10-23-12-21-21.jpg)
Bhai Dooj
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु के लिए यमराज से प्रार्थना करती हैं। यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का भी प्रतीक है।
तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त:
भाई दूज के दिन तिलक लगाने और पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि इस दिन शुभ या अमृत चौघड़िया में भाई दूज का पर्व मनाना बेहद फलदायी होता है। 2025 में भाई दूज के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त दोपहर 12:05 बजे से लेकर 2:54 बजे तक रहेगा, जबकि अमृत चौघड़िया मुहूर्त 1:30 बजे से 2:54 बजे तक है। शास्त्रों के अनुसार, दोपहर के समय शुभ चौघड़िया में भाई को तिलक करना और पूजा करना सबसे उत्तम होता है। वहीं, अमृत चौघड़िया में भाई के हाथों से अन्न-जल ग्रहण करवाना शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस विधि से भाई को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता और दोनों के रिश्ते में प्रेम और विश्वास बना रहता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)