New Update
/anm-hindi/media/media_files/w00hj44A2DUXmZAJ2CSw.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘आज हम चुनाव समिति की बैठक करेंगे। हर विधानसभा सीट पर हम 3 उम्मीदवार चुनेंगे और उसके बाद संसदीय बोर्ड तय करेगा कि किसे टिकट दिया जाएगा। जेएमएम चाहे जो भी कहे, लोग जानते हैं कि पीएम मोदी वही करते हैं जो वे कहते हैं।"
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "Today, we will have a meeting of our election committee. On every assembly seat, we will select 3 candidates and after that, the parliamentary board will decide whom to give the ticket... Whatever JMM may say,… pic.twitter.com/wSgvTmldLU
— ANI (@ANI) October 6, 2024