/anm-hindi/media/media_files/2025/09/06/omar-abdullah-2025-09-06-17-40-47.jpg)
Omar Abdullah
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हाल ही में, जम्मू-कश्मीर स्थित हज़रतबल दरगाह की सजावट में राष्ट्रीय प्रतीक (अशोक स्तंभ) के इस्तेमाल को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बार, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय प्रतीक का इस्तेमाल केवल सरकारी कामकाज में ही होना चाहिए, किसी धार्मिक संस्थान में नहीं।
वक्फ बोर्ड की इस पट्टिका को हाल ही में तोड़ दिया गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यह एक गलत फैसला था। राष्ट्रीय प्रतीक राज्य का प्रतिनिधित्व करता है और इसका इस्तेमाल केवल आधिकारिक समारोहों या सरकारी कार्यालयों तक ही सीमित होना चाहिए।"
VIDEO | Anantnag, J&K: On viral video of mob breaking national emblem at Hazratbal Shrine foundation stone, CM Omar Abdullah (@OmarAbdullah) says,
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2025
“The first question is whether that emblem should have been there at all? I haven’t seen an emblem in such religious places. What was… pic.twitter.com/IrSb7hEDVf
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)