/anm-hindi/media/media_files/2025/01/19/DtoMF0aUAuJU6ycnhONz.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : केंद्र सरकार को सब्सिडी पर जमीन देने के लिए अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सभी सफाई कर्मचारियों एवं अन्य सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार सब्सिडी पर जमीन उपलब्ध कराए तो आप सरकार उस पर मकान बनवाएगी। आसान किस्तों में सफाई कर्मचारियों को मालिकाना हक देगी।
उन्होंने कहा है कि, 'दिल्ली के अंदर सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बनवाएगी सरकार, इन्हें आसान किश्तों पर खरीदा जा सकेगा। इस कल्याणकारी योजना की शुरुआत सफाई कर्मचारियों से होगी। इसके लिए केंद्र सरकार को सब्सिडी पर जमीन देने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है।
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "The land in Delhi comes under the central government... If the central government provides land at highly subsidised rates, then the Delhi government will get houses constructed on them and government employees will pay… pic.twitter.com/yUOEvViTG2
— ANI (@ANI) January 19, 2025