/anm-hindi/media/media_files/2024/12/27/xKAtXQcua1OvnAwmCPds.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। आज आसमान भी बरस रहा है। दिल्ली में मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व पीएम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए है। जानकारी के मुताबिक, उनके अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी से लेकर कई बड़े राजनेता भी उनके आवास पर पहुंचे।
इस पवित्र क्षण में उनके परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। डॉ. सिंह एक दूरदर्शी नेता थे जिनके आर्थिक सुधारों ने आधुनिक भारत को आकार दिया और जिनकी विनम्रता ने अनगिनत लोगों के जीवन को छुआ।
Paid my last respects to former Prime Minister Dr. Manmohan Singh ji. Met his family during this solemn moment and extended my condolences to them.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 27, 2024
Dr. Singh was a visionary leader whose economic reforms shaped modern India and whose humility touched countless lives. pic.twitter.com/MSgIxThmGb