/anm-hindi/media/media_files/2025/01/21/xI54NFUQClGWDrgTVBKZ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रामायण वाले बयान पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, 'अब हार के डर से उन्हें आखिरकार राम याद आ गए हैं। वो कहते थे कि उनके दीदे को लगता है कि राम मंदिर की जगह पर अस्पताल बनना चाहिए। दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल के झूठ के जाल से बचने के लिए सजग हो गई है। लोग पूछ रहे हैं कि उन्होंने 10 साल में क्या किया... लोग उनका विरोध कर रहे हैं, उनका बहिष्कार कर रहे हैं। लोगों ने तय कर लिया है 'बाय बाय केजरीवाल... केजरीवाल और उनकी पार्टी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाएगी, उन्हें चुनाव में 10 से भी कम सीटें मिलेंगी।'
#WATCH | Delhi: On AAP National Convenor Arvind Kejriwal's statement on Ramayana, BJP leader Tarun Chugh says, "... Now, he has finally remembered Ram fearing defeat. He used to say that his Nani thinks that a hospital should be made in place of the Ram Temple... The people of… pic.twitter.com/jdLekkCovN
— ANI (@ANI) January 21, 2025