कोर्ट कमिश्नर द्वारा जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान आगजनी (Video)

कोर्ट कमिश्नर के सर्वे की वजह से संभल के डीएम और एसपी भी मौके पर थे। संभल के डीएम ने कहा है कि जामा मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो गया है। उन्होंने ये भी कहा कि पथराव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Jama Masjid_Cover

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कोर्ट के आदेश पर हो रहे जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की।

सूत्रों की माने तो पथराव करने वालों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

 

कोर्ट कमिश्नर की तरफ से उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद का रविवार सुबह सर्वे शुरू होने के करीब 1 घंटे बाद ये हंगामा हुआ। यहां कोर्ट कमिश्नर के सर्वे की वजह से संभल के डीएम और एसपी भी मौके पर थे। संभल के डीएम ने कहा है कि जामा मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो गया है। उन्होंने ये भी कहा कि पथराव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

कोर्ट कमिश्नर को संभल की जामा मस्जिद का सर्वे पूरा कर 29 नवंबर तक स्थानीय अदालत में अपनी रिपोर्ट देनी है।