एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : नोमान इलाही अब सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है। कैराना के बाजार बेगमपुरा निवासी 28 वर्ष का युवक नौमान इलाही को पानीपत पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करते हुए गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक उसके खिलाफ देशद्रोह और खुफिया राज साझा करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वह पिछले दो साल से भारत की खुफिया जानकारियां आईएसआई को भेज रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत अब उसे श्रीनगर जाने का टास्क दिया गया था। हालांकि इसमें वह कामयाब नहीं हो सका और देश की खुफिया एजेंसियों के हाथ गिरफ्तार हो गया।