इलाके में छाया धूल का गुब्बार!

तीन बुलडोजर चले, लेकिन मजबूती से बनी इमारत नहीं तोड़ पाए थे। रविवार को सुबह 11 बजे से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिर शुरू की गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Building collapsed

Building collapsed

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बरेली में बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ का तीन मंजिला शोरूम आखिरकार धराशायी हो गया। जानकारी के मुताबिक, बीडीए ने इस अवैध भवन को तोड़ने के लिए शनिवार को कार्रवाई शुरू की थी। तीन बुलडोजर चले, लेकिन मजबूती से बनी इमारत नहीं तोड़ पाए थे। रविवार को सुबह 11 बजे से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिर शुरू की गई।

इमारत को गिराने के लिए पोकलेन मशीन और बुलडोजर लगाए गए। करीब छह घंटे चली ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में बीडीए की टीम को आखिरकार सफलता मिली। शाम करीब पांच बजे पूरी इमारत भराभराकर जमींदोज हो गई। इमारत ध्वस्त होते ही धूल का गुबार आसपास के इलाके में छा गया। इससे पीलीभीत बाइपास रोड पर कुछ देर के लिए वाहनों की रफ्तार थम गई।