एंटी करप्शन टीम ने इंस्‍पेक्‍टर को किया गिरफ्तार

वही घूस न देने पर निजी बैंक का कनेक्शन जोड़ने के बाद काटने के मामले में एक्सईएन समेत इंजीनियरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आधी रात में पुलिस ने दो संविदा कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।  तीसरा कर्मचारी फरार है।

author-image
Kalyani Mandal
19 Sep 2023
cacoine arrest

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वाराणसी (Varanasi) में राजातालाब चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला को एंटी करप्शन की टीम (Anti corruption team) ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों धर दबोचा। रंगदारी, मारपीट और धमकी के एक मुकदमे में धारा कम करने और गिरफ्तारी (arrest) न करने के लिए दरोगा आरोपितों से रिश्वत मांग रहा था। धर्मेंद्र पर मिर्जामुराद थाने में केस दर्ज किया गया। वही घूस न देने पर निजी बैंक का कनेक्शन जोड़ने के बाद काटने के मामले में एक्सईएन समेत इंजीनियरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आधी रात में पुलिस (police) ने दो संविदा कर्मचारियों को गिरफ्तार (arrest) कर लिया। तीसरा कर्मचारी फरार है।