/anm-hindi/media/media_files/2025/07/27/modi-operation-sindoor-2025-07-27-17-37-13.jpg)
Modi Operation Sindoor
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु में एक जनसभा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को एक बार फिर रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "आज भारत अपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने देखा है कि अगर कोई भारत की सुरक्षा और संप्रभुता पर हमला करता है, तो भारत उसे उसकी ही भाषा में जवाब देना जानता है।"
इसके बाद उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दुनिया में कोई भी जगह भारत के दुश्मनों और आतंकवादियों के लिए सुरक्षित नहीं है। हमारी सेना के इस ऑपरेशन ने पूरे देश में एक नया आत्मविश्वास जगाया है। इस ऑपरेशन ने देश के प्रत्येक नागरिक में नया गौरव और साहस भरा है और दुनिया को भारत की ताकत और संकल्प को पहचानने के लिए मजबूर किया है।"
#WATCH | Ariyalur, Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi says, "Today's India considers its security paramount. During Operation Sindoor, the world witnessed that if anyone attacks India's security and sovereignty, India knows how to respond in their own language. Operation… pic.twitter.com/NdIkIL0WY8
— ANI (@ANI) July 27, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)