महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे अनिरुद्धाचार्य, मुकदमा दर्ज

मथुरा के कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका दायर करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Aniruddhacharya maharaj ji

Aniruddhacharya maharaj ji

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मथुरा के कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका दायर करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जानकारी के मुताबिक, हिंदू महासभा आगरा की जिलाध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में वाद दायर करने के लिए अर्जी दाखिल की है। बुधवार को महिला अधिवक्ता वाद दायर करा चुकी हैं।

आगरा के ताजगंज स्थित नगला महादेव निवासी हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। दाखिल अर्जी में उन्होंने कहा है कि 28 जुलाई को वह वृंदावन में बांकेबिहारीजी के दर्शन के लिए गई थीं। इस दौरान उन्हें जानकारी हुई कि कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपनी कथा में लड़कियों की शादी की उम्र पर सवालिया निशान लगाते हुए गलत टिप्पणी की थी।