Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/03/pkmbxFaTSj2xjaDdIG7e.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंसाल्वेस लॉरेन्सो का शनिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राजकीय स्वागत किया गया। जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बता दें कि राष्ट्रपति लॉरेन्स के इस यात्रा के बाद भारत और अंगोला के बीच व्यापार, ऊर्जा और शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है।
🇮🇳-🇦🇴| A special welcome for a Global South partner.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 3, 2025
President of Angola Mr. João Manuel Gonçalves Lourenço was given a 21 gun salute and Guard of Honour as he arrived at the forecourt of Rashtrapati Bhavan.
Warmly received by President Droupadi Murmu @rashtrapatibhvn & PM… pic.twitter.com/jRTF7CFeap