स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सोलापुर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंका गया है। मुंबई से सोलापुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर जेउर रेलवे स्टेशन के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर फेंका गया। इस कारण सी-11 कोच का कांच टूट गया। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इस घटनाक्रम में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे और प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दिल्ली-ऊना वंदे भारत ट्रेन के डिब्बों पर पथराव की घटनाओं के बाद ट्रेन में सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई थी।