/anm-hindi/media/media_files/2025/11/05/monorail-2025-11-05-12-22-16.jpg)
accident
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के मुंबई में मोनोरेल ट्रेन के साथ टेस्टिंग के दौरान हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, मोनोरेल पटरी से उतर गई और उसका आगे का कुछ हिस्सा हवा में उठ गया। गनीमत रही कि टेस्टिंग के दौरान कोई भी यात्री मोनोरेल में नहीं थी, इसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
हादसा होने के बाद MMRDA और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा ले रहे हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुए. दुर्घटना के वक्त मोनोरेल में मौजूद रहे 2 क्रू मेंबर्स को बचाया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जब यह घटना घटी तब ट्रेन सिग्नलिंग टेस्टिंग से गुजर रही थी. इस दौरान मोनोरेल को नुकसान हुआ।
मुंबई मोनो रेल संचालन करने वाली संस्था MMMOCL ने बताया की,‘एक नियमित सिग्नलिंग ट्रायल के दौरान एक मामूली घटना हुई। स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया और किसी भी कर्मचारी या स्टाफ को कोई चोट नहीं आई’ ये मामूली घटना? #monorail@MMMOCL_Official@CMOMaharashtra@MMRDAOfficialpic.twitter.com/64k1YmezJu
— Mrityunjay Singh मृत्युंजय सिंह (@MrityunjayNews) November 5, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)