New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/26/vn2ZQ9mz36lFE3UKAlCJ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगांव हमले को लेकर विस्फोटक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "उरी में हमले के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक की। अब पहलगांव हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि अगर कोई हम पर गोली चलाएगा तो हम गोलियों से जवाब देंगे।"
#WATCH | Nanded, Maharashtra | Union Home Minister Amit Shah says, "...They attacked on Uri, we retaliated with surgical strike. They attacked on Pulwama, we retaliated with air strike. And then they attacked in Pahalgam, we retaliated with Operation Sindoor and destroyed their… pic.twitter.com/HyjMqkrh1I
— ANI (@ANI) May 26, 2025