अमित शाह ने बताया कौन होगा NDA का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

महागठबंधन लगातार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने का दबाव बना रहा है। जानकारी के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बार-बार पूछ रहे हैं कि हम लोगों ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा तो घोषित कर दिया लेकिन एनडीए कब ऐसा करेगा?

author-image
Jagganath Mondal
New Update
shah

Amit shah

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महागठबंधन लगातार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने का दबाव बना रहा है। जानकारी के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बार-बार पूछ रहे हैं कि हम लोगों ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा तो घोषित कर दिया लेकिन एनडीए कब ऐसा करेगा? उन्होंने अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने वाली है। लेकिन, आज गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान के जरिए सभी सवालों का जवाब दे दिया है। उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि बिहार में सीएम की सीट खाली नहीं है।