अमित शाह ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

देशभर में आज भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रवासियों को शुभकामनाएं दीं और इस महोत्सव को “श्रद्धा और भक्ति का अद्वितीय संगम” बताया। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
amit shah

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देशभर में आज भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रवासियों को शुभकामनाएं दीं और इस महोत्सव को “श्रद्धा और भक्ति का अद्वितीय संगम” बताया। 

अपने संदेश में शाह ने कहा, “जय जगन्नाथ! भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के इस पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह यात्रा हमें यह सिखाती है कि भक्ति, संस्कृति और विरासत को सहेजते हुए आगे बढ़ना ही हमारे अस्तित्व का मूल है। मैं महाप्रभु जगन्नाथ, वीर बलभद्र और माता सुभद्रा से सभी के कल्याण और समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।”