/anm-hindi/media/media_files/2025/10/03/shah-2025-10-03-19-14-48.jpg)
amit shah
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक स्थित आईएमटी में साबर डेयरी (अमूल) संयंत्र के विस्तार का उद्घाटन किया। जानकारी के मुताबिक, इस संयंत्र में प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन दही, 3 मीट्रिक टन छाछ, 10 मीट्रिक टन दही और 10 मीट्रिक टन मिठाई का उत्पादन होगा। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, शाह ने कहा, "यह संयंत्र केवल एक औद्योगिक परियोजना नहीं है, बल्कि किसानों की आर्थिक प्रगति का माध्यम है। यह उत्तर भारत की डेयरी आवश्यकताओं को पूरा करेगा और क्षेत्रीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।"
आज संपूर्ण हरियाणा के लिए बड़े ही गौरव और हर्ष का दिन है। आज देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री @AmitShah जी ने आईएमटी रोहतक में साबर डेयरी (अमूल) प्लांट के विस्तार का उद्घाटन किया। इस प्लांट में प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन दही, तीन मीट्रिक टन छाछ, 10 मीट्रिक टन योगर्ट व 10… pic.twitter.com/oq5V8bvevM
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 3, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)