New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/28/cbHk9UAOZeuX9m84VcOb.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच भारतीय वायुसेना अपने शस्त्रागार में एक और उपलब्धि जोड़ने जा रही है। इस सिलसिले में भारत और फ्रांस के बीच करीब 63,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा रक्षा सौदा आज संपन्न होने वाला है। इस सौदे के तहत भारत को 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान मिलेंगे। यह निर्णय भारतीय वायुसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। ये राफेल मरीन लड़ाकू विमान भारत के विमानवाहक पोतों के लिए बहुत मददगार साबित होंगे।
India-France Rs 63k crore deal to secure 26 Rafale Marine combat aircraft to be signed today
— ANI Digital (@ani_digital) April 28, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/4HCRbMtOpR#France#RafaleMarine#Defencepic.twitter.com/yNbGuNZtcx