Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/12/Ou2tQwJju26zJZxhmyH8.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देहरादून एयरपोर्ट से एलायंस एयर प्रयागराज के लिए आज से फ्लाइट संचालित करेगा। जानकारी के मुताबिक, एलायंस एयर का 70 सीटर विमान दिल्ली से शाम चार बजे देहरादून पहुंचेगा। यहां से फ्लाइट श्रद्धालुओं को प्रयागराज में उतारने के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएगी।
देहरादून एयरपोर्ट से सिर्फ रविवार को प्रयागराज के लिए उड़ान संचालित की जाएगी। देहरादून से प्रयागराज के लिए एक तरफ का किराया लगभग 8,500 से 10,500 रुपये तक है, जो बुकिंग के हिसाब से घट-बढ़ भी सकता है। दून एयरपोर्ट पर शाम के खराब मौसम को देखते हुए विमानन कंपनी एलायंस एयर समय में बदलाव कर सकती है।