New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/12/03/schools-closed-2025-12-03-11-00-22.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने बुधवार को पुडुचेरी के सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री ए. नामचिवायम ने कहा कि सभी सरकारी, सरकार से जुड़े और प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन दिन भर बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस फैसले का मुख्य मकसद स्टूडेंट्स की सुरक्षा को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देना है। प्रशासन संभावित जलभराव, ट्रांसपोर्ट की दिक्कतों और तूफान से होने वाली बारिश के कारण कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।
Puducherry | Due to heavy rain warning, all government and government aided schools and private schools in Puducherry will be closed today (03/12/25) Wednesday: Education Minister A. Namachivayam pic.twitter.com/JaOQXN4Ysg
— ANI (@ANI) December 2, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)