Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/M8CeuQsbdJ700S5cd9vh.jpg)
स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : ओडिशा में स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। भुवनेश्वर महानगरीय क्षेत्र के सभी स्कूलों और कॉलेजों में 17 सितंबर को पूर्ण अवकाश रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को भुवनेश्वर में सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए भुवनेश्वर में एक विशाल जनसभा होगी। इसे देखते हुए, राज्य सरकार ने फैसला किया है कि उस दिन भुवनेश्वर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे और सरकारी कार्यालय दिन के पहले भाग में बंद रहेंगे।
Odisha | All the schools and colleges in the Bhubaneswar metropolitan area will have a complete holiday on Sept 17. PM Modi will launch the Subhadra Yojana in Bhubaneswar on 17th September. For this, there will be a huge public meeting in Bhubaneswar. In view of this, the state…
— ANI (@ANI) September 15, 2024