/anm-hindi/media/media_files/2025/06/03/wS9j8n2z8WSbeIH0MXFE.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लाइबेरिया के दौरे के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का चार देशों का दौरा आज समाप्त हो गया। पता चला है कि भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधि आज देर रात स्वदेश लौट आएंगे। भाजपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने आज इस संबंध में कहा, "हम श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में चार देशों का दौरा कर चुके हैं। हम सबसे पहले संयुक्त अरब अमीरात गए। हमें वहां बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हमें उम्मीद नहीं थी कि हमें संयुक्त अरब अमीरात जैसे इस्लामी देश से इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। आज सिएरा लियोन और लाइबेरिया की संसदों में (पहलगांव में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की) आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा गया। यह एक बड़ा मुद्दा है। सभी ने पाकिस्तान की गतिविधियों और आतंकवादी घटनाओं की निंदा की है। सभी ने पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों का कड़ा विरोध किया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अफ्रीकी संघ के ये तीनों देश अपनी आवाज उठाएंगे।"
#WATCH | Monrovia, Liberia | On conclusion of all-party delegation's visit to 4 nations, BJP's Rajya Sabha MP and senior advocate Manan Kumar Mishra says, "Under the leadership of Shrikant Shinde, we visited four countries. We went to the UAE first. We got very good response… pic.twitter.com/MKLTrxbAG3
— ANI (@ANI) June 3, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)