/anm-hindi/media/media_files/2024/11/09/IhaqiLDTN3zoQ2c8RntE.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "संतों के समाज में झगड़े करवाए जा रहे हैं। ये कैसे 'योगी' हैं, जिनमें इतनी ईर्ष्या, इतना पाखंड है?"
#WATCH | Lucknow, UP | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "Fights are being instigated among the saint community. Those who do not consider anyone greater than themselves, what kind of 'yogi' they are?'?... A person is a yogi, not by his clothes but by what he says...… pic.twitter.com/cFi4i9gAna
— ANI (@ANI) November 9, 2024
एक व्यक्ति जिसका नाम योगी है, वह भेष-भूषा दिखाकर खुद को योगी साबित करने की कोशिश कर रहा है। सरकार चलाने वाले ही बुलडोजर चला रहे हैं और विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है। देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर चलाने पर उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।