/anm-hindi/media/media_files/2024/10/27/a71CBA22f9Mv18han8Dm.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी में अपने लिए 5 सीटों की डिमांड की थी, लेकिन उनमें से 3 सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना (UBT) ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इसको लेकर जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पहली कोशिश गठबंधन में बने रहने की होगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग का फैसला हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ही करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पहली कोशिश होगी कि हम गठबंधन में बने रहेंगे, अगर वे हमें गठबंधन में नहीं रखना चाहते हैं तो हम वहीं चुनाव लड़ेंगे, जहां हमारी पार्टी को वोट मिलेंगे या फिर संगठन पहले से काम कर रहा है ताकि गठबंधन को नुकसान न हो।
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर कहा, "...यह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फैसला करेंगे। हमारी पहली कोशिश गठबंधन में बने रहने की होगी, अगर वे हमें गठबंधन में नहीं रखना चाहते हैं तो हम वहीं चुनाव लड़ेंगे जहां हमारी… pic.twitter.com/Vtfc1O2wsT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2024