/anm-hindi/media/media_files/2025/10/25/delhi-ncr-2025-10-25-11-33-21.jpg)
delhi ncr
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 412 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर (Severe)’ श्रेणी में आता है।
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) around Anand Vihar area recorded at 412, in the 'Severe' category, in Delhi this morning as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/g6jEckkNzM
— ANI (@ANI) October 25, 2025
पिछले कई दिनों से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है। अधिकांश क्षेत्रों में AQI ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच बना हुआ है। प्रदूषण के इस स्तर के कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों, बुज़ुर्गों और श्वसन रोगियों को बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)