लैंडिंग के बाद एअर इंडिया के विमान में लगी आग!

जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, 22 जुलाई को हांगकांग से दिल्ली आने वाली फ्लाइट एआई-315 की लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के बाद उसकी ऑक्जिलियरी पावर यूनिट में आग लग गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
air india

air india

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हांगकांग से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के एक विमान में मंगलवार दोपहर लैंडिंग के बाद आग लग गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, 22 जुलाई को हांगकांग से दिल्ली आने वाली फ्लाइट एआई-315 की लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के बाद उसकी ऑक्जिलियरी पावर यूनिट में आग लग गई। घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे। सुरक्षा प्रणाली के अनुसार ऑक्जिलियरी पावर यूनिट को स्वतः बंद कर दिया गया।