एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक के बाद एयर इंडिया अलर्ट

जानकारी के मुताबिक, वहीं, भारत सरकार ने लंदन और ब्रुसेल्स सहित कई यूरोपीय हवाई अड्डों पर साइबर हमले से परिचालन बाधित होने की खबरों पर रिएक्शन दिया है। यूरोप में हुए इस साइबर हमले का निशाना MUSE सॉफ्टवेयर था। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
air india

air india

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: य़ूरोप के एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक के बाद एयर इंडिया ने कहा कि इससे थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर कोलिन्स एयरोस्पेस पर असर पड़ेगा और चेक-इन प्रक्रिया में देरी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, वहीं, भारत सरकार ने लंदन और ब्रुसेल्स सहित कई यूरोपीय हवाई अड्डों पर साइबर हमले से परिचालन बाधित होने की खबरों पर रिएक्शन दिया है। यूरोप में हुए इस साइबर हमले का निशाना MUSE सॉफ्टवेयर था।