एअर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग!

एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 117, जो 4 अक्तूबर को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही थी, में लैंडिंग के समय तकनीकी गड़बड़ी सामने आई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
air india

Air India flight

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 117, जो 4 अक्तूबर को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही थी, में लैंडिंग के समय तकनीकी गड़बड़ी सामने आई। जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान के दौरान रैम एअर टरबाइन (आरएटी) का खुलना देखा गया। जिसके बाद एहतियातन विमान की लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान को जांच के लिए भेज दिया गया है।