बाढ़ राहत कार्य में जोर-शोर से लगे हैं वायुसेना के हेलीकॉप्टर

राजस्थान के कोटा और बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ के चलते उत्पन्न स्थिति से निपटने और राहत पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक Mi-17 हेलीकॉप्टर को तैनात किया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
rajashtan in flood

rajashtan in flood

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान के कोटा और बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ के चलते उत्पन्न स्थिति से निपटने और राहत पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक Mi-17 हेलीकॉप्टर को तैनात किया है। सूत्रों ने रविवार को जानकारी दी कि वायुसेना अतिरिक्त उड़ानों के लिए भी तैयार है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।

गौरतलब है कि भारी बारिश ने राजस्थान के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को इन इलाकों से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

प्रशासन और राहत एजेंसियां मिलकर लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।