/anm-hindi/media/media_files/2025/02/20/q2XUOvGpV3q1gpDHrKSq.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और एनसीपी नेता माणिकराव कोकाटे को नासिक कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक, माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को जिला अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने माणिकराव कोकाटे को 2 साल की कैद और 50,000 रुपये जुर्माने की सजा दी है। 1995 में दस्तावेजों में हेराफेरी और धोखाधड़ी करने का आरोप माणिकराव कोकाटे पर लगाया गया था। पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोळे ने इस मामले में याचिका दायर की थी।
#WATCH | Nashik: Maharashtra Agriculture Minister Manikrao Kokate sentenced to 2-year imprisonment and Rs 50,000 fine imposed on a cheating case
— ANI (@ANI) February 20, 2025
Poonam Ghotke, Assistant Public Prosecutor, says, " We had examined total 10 witnesses in this case...after examining all the 10… pic.twitter.com/LkMblCk1ej