देवी अन्नपूर्णा की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं बाटी खजाना

मंदिर में आए श्रद्धालु माता के स्वर्णिम स्वरूप के दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़े रहे। देर रात से ही पूरा परिसर माता के जयकारों से गूंज उठा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
devi Annapurna

devi Annapurna

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अन्नपूर्णा मंदिर में महंत शंकर पुरी ने मंगल बेला के पावन अवसर पर देवी अन्नपूर्णा की विधिवत पूजा-अर्चना की। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए गए। दर्शन प्रक्रिया शनिवार सुबह से शुरू हुई और अगले पांच दिनों तक जारी रहेगी। दर्शन के दौरान प्रसाद के रूप में खज़ाना और लावा पाकर श्रद्धालु प्रसन्न हुए।

मंदिर में आए श्रद्धालु माता के स्वर्णिम स्वरूप के दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़े रहे। देर रात से ही पूरा परिसर माता के जयकारों से गूंज उठा। अन्नपूर्णा मंदिर की ओर जाने वाले बैरिकेड पर कतार में खड़े श्रद्धालुओं में पूर्वांचल के साथ-साथ दक्षिण भारत के जिलों से भी श्रद्धालु शामिल थे। पांच दिनों तक श्रद्धालु माता की स्वर्ण प्रतिमा, माता भूमि देवी, लक्ष्मी और चांदी के महादेव के दर्शन कर सकेंगे। Dhanteras 2025 Devotees thrilled to see golden form of Annapurna temple in varanasi

श्रद्धालुओं को बांसफाटक कोतवालपुरा गेट नंबर 1, ढुंढिराज गणेश से मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। श्रद्धालु अस्थायी सीढ़ियों के जरिए मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित स्वर्ण देवी के परिसर में पहुंच रहे हैं। पहली मंजिल के द्वार पर ही श्रद्धालुओं के बीच माता का खजाना और लावा वितरित किया जा रहा है।