New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/18/e1cqYpnDx0LD6kZY3dX8.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार ने वक्फ एक्ट पारित किया है, जिसके कारण दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग केंद्र सरकार के आभारी हैं। कल दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री से मिलकर अपना आभार व्यक्त किया था। और आज इसी दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों ने शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
आज इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने वक्फ अधिनियम पारित करने के लिए भारत के राष्ट्रपति को धन्यवाद देने के अलावा राष्ट्रपति के साथ विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा की।
Delhi | Members of the Dawoodi Bohra community, led by Shehzada Husain Burhanuddin, met President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/b1Xk4r6kFK
— ANI (@ANI) April 18, 2025