/anm-hindi/media/media_files/2025/04/27/J4skgMFTFgwckaDTXUmD.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहलगांव हमले के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप घोष ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में खून-खराबा शुरू हो गया है। एक तरफ अलकायदा, दूसरी तरफ अफगानिस्तान, दोनों तरफ से पाकिस्तान को मात दी जा रही है। हमने पहले ही दिखा दिया है कि हम क्या कर सकते हैं।"
फिर उन्होंने बिलावल भुट्टो जरदारी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''वह अभी भी छोटे बच्चे की तरह हैं। इस तरह की बेमतलब की टिप्पणियां करना पाकिस्तान की पुरानी आदत है।'' फिर उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ''पाकिस्तान के साथ कई बार बातचीत हो चुकी है, अब बातचीत का समय नहीं है, सख्त कार्रवाई करने का समय है।''
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On Pakistan Peoples Party Chairman Bilawal Bhutto Zardari's reported statement on the suspension of the Indus Water treaty, BJP leader Dilip Ghosh says, "... Blood is already flowing in Pakistan. Al-Qaeda is beating them from one side and… pic.twitter.com/s3Yox1WbG5
— ANI (@ANI) April 27, 2025