/anm-hindi/media/media_files/2025/03/04/9M19izqreGREekU4U84A.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने ट्वीट कर अपना विरोध जाहिर किया। उन्होंने कहा, "मैं पहले दिन से ही इस बात पर अड़ा हुआ हूं कि बीड जिले के मसाजोग के संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को अधिकतम सजा मिलनी चाहिए। कल जारी की गई तस्वीरों को देखकर मेरा दिल बहुत दुखी है। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और अदालत में आरोप पत्र दायर किया जा चुका है। साथ ही न्यायिक जांच का भी प्रस्ताव रखा गया है। मेरी समझदारी को याद करते हुए और पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत खराब होने पर विचार करते हुए डॉक्टरों ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है। इसलिए, चिकित्सा आधार पर भी, मैंने कैबिनेट में अपने मंत्री पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।"
After tendering his resignation as a Maharashtra Minister, NCP leader Dhananjay Munde tweets, "My firm demand from the very first day has been that the accused in the brutal murder of Santosh Deshmukh from Massajog in Beed district should receive the harshest possible punishment.… pic.twitter.com/08lYXQetsg
— ANI (@ANI) March 4, 2025