/anm-hindi/media/media_files/2024/11/24/QypgXhpS0zIE84tTLFS1.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद सीएम और झामुमो प्रमुख हेमंत सोरेन ने नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू कर दी है। वह रविवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। सीएम हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा। इसके साथ ही नई सरकार बनाने के लिए इंडिया गठबंधन के विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा। उनके साथ इंडिया गठबंधन के नेता भी मौजूद रहे।
#WATCH | Ranchi: Jharkhand CM and JMM executive president Hemant Soren tendered his resignation to the Governor and staked a claim to form Government, at the Raj Bhawan
— ANI (@ANI) November 24, 2024
Hemant Soren-led JMM steered the INDIA bloc to victory with 56 seats in the 81-member Jharkhand assembly.… pic.twitter.com/CnzT5dczPO