/anm-hindi/media/media_files/2025/06/01/oHJvb61gA4cuWnoe55v7.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को लेकर ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल में गुंडे रहते हैं और अपराधियों को वहां सरकारी मदद मिलती है। पूरा पुलिस बल राज्य सरकार की प्रशंसा करता है। इसलिए उनके खिलाफ इतने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के बावजूद ममता सरकार ने एक बार भी इसकी निंदा नहीं की है। पुलिस का एकमात्र काम चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस सरकार का बहुमत सुनिश्चित करना है। राज्य सरकार अपनी पार्टी के किसी भी सदस्य द्वारा किए गए किसी भी अपराध को माफ कर देगी।"
#WATCH | Murshidabad, West Bengal | On TMC Leader Anubrata Mandal, Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury says, "Hooligans live in West Bengal and criminals get government aid there... Entire police force flatters the state government... Therefore even after such abusive words… pic.twitter.com/q6yuezxyn9
— ANI (@ANI) June 1, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)