/anm-hindi/media/media_files/2025/02/17/3OQ3MTA05jPLIlXwO3jU.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यमुना की सफाई का काम जारी है। इस बारे में आप नेता गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में इतना बड़ा चुनाव हुआ। अगर उपराज्यपाल को ही सब कुछ करना है तो उन्हें राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए था। जनता ने सरकार चुनी है। मुख्यमंत्री और सरकार अपना काम करेगी। अचानक सक्रियता के पीछे भाजपा का कौन सा पावर ग्रुप सक्रिय है। लेकिन इस उपराज्यपाल की जिम्मेदारी क्या है, यह तो वही बता सकते हैं। सरकार, दिल्ली की जनता ने उन्हें चुना है, उन्हें अपने किए वादे पूरे करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।"
#WATCH | Delhi: On Yamuna cleaning process underway, AAP leader Gopal Rai says, "Such a large election was held in Delhi. If it is the Lt Governor who has to do everything, then they should have imposed President's Rule. People have elected a government. CM and government will… pic.twitter.com/dHML3BkLcM
— ANI (@ANI) February 17, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)