काउंटिंग से पहले स्ट्रांग रूम में घुसा ट्रक, मचा हंगामा

ट्रक के परिसर में घुसते ही मौके पर मौजूद कई प्रत्याशियों के समर्थक भड़क उठे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर के लिए पूरे क्षेत्र में तनाव और अव्यवस्था का माहौल बन गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bihar election

bihar election

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में बने मतगणना स्थल पर बुधवार की मध्यरात्रि अचानक अफरातफरी मच गई। दरअसल, एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्ट्रांग रूम परिसर के अंदर जा घुसा।

ट्रक के परिसर में घुसते ही मौके पर मौजूद कई प्रत्याशियों के समर्थक भड़क उठे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर के लिए पूरे क्षेत्र में तनाव और अव्यवस्था का माहौल बन गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, हालांकि पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज की घटना से इनकार किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।