/anm-hindi/media/media_files/2025/11/13/bihar-election-2025-11-13-11-58-20.jpg)
bihar election
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में बने मतगणना स्थल पर बुधवार की मध्यरात्रि अचानक अफरातफरी मच गई। दरअसल, एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्ट्रांग रूम परिसर के अंदर जा घुसा।
ट्रक के परिसर में घुसते ही मौके पर मौजूद कई प्रत्याशियों के समर्थक भड़क उठे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर के लिए पूरे क्षेत्र में तनाव और अव्यवस्था का माहौल बन गया।
सासाराम में आधी रात में बक्से से भरा हुआ ट्रक स्ट्रॉंग रूम के अंदर घुसा।
— Socialist Parody (@IB_Socialist) November 13, 2025
आखिर प्रशाशन घुसने कैसे दिया?
ट्रक चालकों को सामने लाए बिना क्यों भगा दिया गया? 2 बजे से यहां CCTV कैमरा का फीड क्यों बंद रहा?
पूरा फुटेज जारी किया जाए!
ट्रक में क्या है प्रशासन बताए!@ECISVEEPpic.twitter.com/FPwXv60Sel
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, हालांकि पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज की घटना से इनकार किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)