हिमालय की चार चोटियां फतह करेगी बीएसएफ जवानों की टीम

बीएसएफ के जवान, हिमालय की चार ऊंची चोटियों को फतह करने निकले हैं। 34 दिवसीय इस अभियान में 35 सदस्य शामिल हैं। शनिवार को देहरादून (उत्तराखंड) के डोईवाला स्थित 'सीमा सुरक्षा बल साहसिक एवं उन्नत प्रशिक्षण संस्थान से चार गगनचुंबी

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bsf

bsf jawan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीएसएफ के जवान, हिमालय की चार ऊंची चोटियों को फतह करने निकले हैं। 34 दिवसीय इस अभियान में 35 सदस्य शामिल हैं। शनिवार को देहरादून (उत्तराखंड) के डोईवाला स्थित 'सीमा सुरक्षा बल साहसिक एवं उन्नत प्रशिक्षण संस्थान से चार गगनचुंबी पर्वत चोटियों को विजित करने को संकल्पित बीएसएफ महत्वाकांक्षी पर्वतारोही दल को इस लक्ष्य के लिए रवाना किया गया। इस अभियान दल को बीएसएफ के आईजी (प्रशिक्षण) अशोक कुमार, आईपीएस ने झंडी दिखाई। यह अभियान दल हिमालय के जिन चार ऊंची चोटियों को फतह करने निकला है, उनमें लाहौल और लद्दाख क्षेत्र में माउंट युनम (6111 मीटर), माउंट थुग्जे (6128 मीटर), माउंट थुग्जे पूर्व (6080 मीटर) और माउंट मेंटोक (6250 मीटर) शामिल हैं।