New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/12/10/whatsapp-image-2025-2025-12-10-16-46-02.jpeg)
A plane crash-lands on a moving car.
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अचानक लेकिन एक प्लेन सड़क पर चलती हुई एक कार पर ही क्रैश लैंड कर गया। रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक प्लेन "आसमान से गिरता है" और फ्लोरिडा के सड़क पर चलती एक कार से टकरा जाता है। जानकारी के अनुसार यह घटना अमेरिका में हुई बताई जा रही है, जो सोमवार को शाम करीब 5:45 बजे हुई और प्लेन "फिक्स्ड-विंग मल्टी-इंजन" है।
अमेरिका के फ्लोरिडा की सड़क पर एक्सीडेंट! pic.twitter.com/cyvxB8IZF4
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) December 10, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)