New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/04/h9ftuv25i4nwOrlFMGMJ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। लेकिन पायलट विमान से बाहर निकल गया। परिणामस्वरूप, कोई हताहत नहीं हुआ। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि घटना की जांच की जाएगी।
आगरा सेना का विमान Crash ,जमीन पर गिरते ही लगी आग,
— Ajay Tomar | अजय तोमर (@ajay_tomar1) November 4, 2024
पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
विमान से दो किलोमीटर दूर मिले पायलट और उसका साथी,
कागारौल के गांव सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा विमान#IndianAirForce#IAF#Agra#PlaneCrash#BreakingNewspic.twitter.com/CpllfD7anH