नाव में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

गुजरात के पोरबंदर सुभाषनगर जेट्टी पर लंगर डाले एक नाव में आग लग गई। जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस की यह नाव चावल और चीनी से भरी हुई थी, जिसमें आग लग गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
massive fire broke out on a boat

massive fire broke out on a boat

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुजरात के पोरबंदर सुभाषनगर जेट्टी पर लंगर डाले एक नाव में आग लग गई। जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस की यह नाव चावल और चीनी से भरी हुई थी, जिसमें आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को आनन-फानन में मौके पर भेजा गया। चावल से लदे होने के कारण नाव में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया, इसलिए नाव को समुद्र के बीच में खींच लिया गया। 

जानकारी के मुताबिक, यह नाव सोमालिया के बोसासो जा रही थी, इसी दौरान आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।